Rudrapur News: झोलाछाप महिला डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती की मौत, डॉक्टर फरार, परिजनों ने किया हंगामा

Rudrapur News: झोलाछाप महिला डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती की मौत, डॉक्टर फरार, परिजनों ने किया हंगामा

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप निवासी गर्भवती की उपचार के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने झोलाछाप महिला चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। जिसे देखकर लोगों की भीड़ जुटने से पहले ही आरोपी महिला चिकित्सक अस्पताल में ताला लगाकर फरार हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार, थाना ट्रांजिट कैंप की रहने वाले इंद्रजीत की पत्नी पूजा 6 माह की गर्भवती थी। बीती देर रात अचानक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे आजाद नगर स्थित एक निजी क्लीनिक ले गए। आरोपी महिला चिकित्सक ने उसका उपचार शुरू किया। सोमवार की देर शाम अचानक महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। मंगलवार की सुबह गर्भवती की हालत बिगड़ने लगी तो महिला डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। 

परिजन आनन-फानन में गर्भवती को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गर्भवती की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और गुस्साए परिजन व ग्रामीण वार्ड स्थित महिला चिकित्सक के अस्पताल पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही चिकित्सक अस्पताल में ताला लगाकर रफूचक्कर हो चुकी थी। परिजनों का आरोप था कि जिस वक्त महिला की तबीयत बिगड़ी थी तो चिकित्सक ने उसका ठीक से उपचार करने का आश्वासन दिया था। 

मगर उपचार में लापरवाही बरतने के कारण गर्भवती की मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने अस्पताल के सामने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने घटना की जानकारी ली और परिजनों को शांत करवाया। उधर दरोगा कवींद्र शर्मा ने बताया कि यदि मृतका के परिजन तहरीर देते हैं तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Rudrapur Crime: घर जाते समय बाइक सवार पर धारदार हथियार से हमला, रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप
प्रयागराज: महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत 
IND vs AUS : रोहित शर्मा और आकाश दीप चोटिल, तेज गेंदबाज ने कहा- चोट गंभीर नहीं