Haldwani News: अघोषित बिजली कटौती पर कांग्रेस का सरकार पर तीखा प्रहार, विधायक बोले- ये सरकार की असफलता
हल्द्वानी, अमृत विचार। सोमवार की रात शहरवासियों के लिए मुसीबत भरी रही। घंटों बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। आम इंसानों से लेकर जन प्रतिनिधि परेशान रहे।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि देर रात तक बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। देर रात बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन के माध्यम से बात की तो उन्होंने बताया कि बिजली कटौती मुख्यालय से की जा रही है।
आगे विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार को घेरते हुए कहा कि वित्तीय नियोजन, प्रबंधन बिलकुल शून्य है। सरकार के पास बिजली खरीदने के लिए पैसा नहीं है। विधायक निधि जो कि मार्च माह में आनी थी वो अब जुलाई माह में आई हैं तो इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि सरकार वित्तीय प्रबंधन को अंधेरे की तरफ धकेल रही हैं।
आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ 'सबका साथ-सबका विकास' का नारा देती है लेकिन धरातल से विकास गायब है। आज तक महंगाई, बेरोज़गारी, नशे के ख़िलाफ़ भी राज्य सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग है कि कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी सबसे महत्वपूर्ण शहर है। इस शहर में बिजली कटौती की समस्या बिलकुल उत्पन्न न हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार की नाकामी को जाहिर करेगी।
यह भी पढ़ें- Ramnagar News: अघोषित बिजली कटौती से नाराज कांग्रेसी, किया जमकर प्रदर्शन, पावर हाउस का किया घेराव