बदलाव : निपुण भारत के तहत अब होगी कक्षा वार मैपिंग, निर्देश जारी, प्रधानाध्यापकों को निभानी होगी जिम्मेदारी

अयोध्या/अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य में बड़ा बदलाव किया गया है। परिषदीय स्कूलों में पहली बार क्लास मैपिंग व्यवस्था शुरू की जा रही है। कक्षाओं का संचालन इसी मैपिंग के जरिए होगा। पहले संबधित विषय के शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार अध्यापन कार्य करते थे। टीचर क्लास मैपिंग की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापक संभालेंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की ओर से दस जुलाई को जारी पत्र के अनुसार निपुण भारत के तहत निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह व्यवहार लागू की जा रही है। पत्र के अनुसार बच्चों के शैक्षणिक स्तर को कक्षा के अनुरूप बनाने के लिए प्रधानाध्यापक को कक्षाएं और विषय आवंटित करनी होगी।
इसे सुनियोजित शिक्षण कार्य कहा गया है। इसके अन्तर्गत स्कूल के शिक्षकों को कक्षावार मैपिंग उपलब्ध कराई जाएगी। किस शिक्षक को कब क्या और किस कक्षा में पढ़ाना है इसका पूरा रुट चार्ट बनेगा। जारी निर्देश के तहत इस संबंध में डीसीएफ पोर्टल विकसित किया गया जिस पर 20 जुलाई तक प्रधानाध्यापक द्वारा की गई मैपिंग को अपलोड किया जाना है।बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि सोमवार को निर्देश आएं हैं। इसका अनुपालन कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को सर्कुलर भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: एसपी आकाश तोमर का तबादला, अंकित मित्तल बनाए गए जिले के नए पुलिस अधीक्षक