हरदोई : कपड़ा व्यवसायी ने कार और नकदी की मांग करते हुए बहू को भगाया

इसी साल 23 फरवरी को 16 लाख खर्च कर की थी शादी

हरदोई : कपड़ा व्यवसायी ने कार और नकदी की मांग करते हुए बहू को भगाया

हरदोई, अमृत विचार। मायके वालों ने 16 लाख रुपये खर्च कर अपनी बिटिया की शादी की, लेकिन फिर भी कलेवा से उठी स्विफ्ट डिजायर कार के साथ-साथ 5 लाख की नगदी मांगी जाने लगी। इतना ही नहीं मांग न पूरी होने पर पति के अलावा सास-ससुर ने बहू को आग लगा कर ज़िदा फूंकने की धमकी देते हुए उसे घर से भगा दिया। पुलिस ने दी गई तहरीर पर दहेज़ उत्पीड़न का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि कोतवाली शहर के ऊंचा थोक निवासी सुशील अवस्थी ने इसी साल 23 फरवरी को अपनी बेटी प्रियंका अवस्थी की शादी शाहजंहापुर ज़िलेे के रौज़ा मण्डी,रौज़ा निवासी जगदीश प्रसाद शुक्ला के बेटे कमलाकांत शुक्ला के साथ की थी। शादी में तकरीबन 16 लाख रुपये खर्च हुए थे। फिर भी कलेवा के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार की मांग की गई थी,जिस पर प्रियंका के पिता सुशील अवस्थी ने हालातों का हवाला देते हुए मांग पूरी करने से हाथ खड़े कर लिए थे। उस दौरान नाते-रिश्तेदारों के बीच में आने से प्रियंका की विदाई तो हो गई, लेकिन उसके ससुराल वाले तब भी अपनी मांग पर अड़े रहे। 

प्रियंका ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका पति और ससुर दिल्ली में कपड़े का कारोबार करते हैं। कार के साथ-साथ 5 लाख रुपये की मांग करते हुए उसे ताने देते हुए प्रताड़ित करने लगे। 9 जुलाई को प्रियंका का सारे ज़ेवर-गहने छीन लिए और बगैर मांग पूरी किए घर आने पर ज़िंदा फूंकने की धमकी देते हुए भगा दिया।वह किसी तरह अगले दिन अपने मायके आई और पिता व घर वालों को सारी बात बताई। 

पुलिस ने प्रियंका की तहरीर पर पति कमलाकांत शुक्ला, ससुर जगदीश प्रसाद शुक्ला,सास गुड्डी देवी शुक्ला,ननद कंचन शुक्ला,जेठ अर्जित शुक्ला, जेठानी ममता शुक्ला और चचेरे जेठ आशीष शुक्ला उर्फ भीम के खिलाफ धारा 498-ए/323/504/506 और दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई विजय प्रताप सिंह को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें -केबल का फंदा बना कस दिया पिता का गला, बहू ने खोला ससुर की हत्या का राज

ताजा समाचार

अयोध्या: युवक का संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिला शव, पारिवारीजनों ने जताई हत्या की आशंका
कानपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना; युवक ने पशु के साथ की अश्लीलता, Video वायरल, पुलिस ने भेजा जेल
Bareilly: सरकारी भूमि पर कब्जेदारों ने जमाया डेरा, झोपड़ियां डालीं और अब कर रहे कारोबार
बरेली: नवरात्र में खुली रामायण वाटिका, जानिए यहां घूमने का सही समय
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, अपतटीय खनन की निविदाएं रद्द करने की मांग
IPL 2025 : PBKS की बादशाहत को चुनौती देने को तैयार ऋषभ पंत की सेना, निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में...रोमांचक मुकाबले की उम्मीद