हे राम! रामपथ पर ऐसा जाम, बिलबिलाते रहे बच्चे, झुंझलाते रहे लोग, अयोध्या में यातायात व्यवस्था ध्वस्त

हे राम! रामपथ पर ऐसा जाम, बिलबिलाते रहे बच्चे, झुंझलाते रहे लोग, अयोध्या में यातायात व्यवस्था ध्वस्त

अयोध्या, अमृत विचार। एक तो भीषण उमस भरी गर्मी और ऊपर से निर्माणाधीन रामपथ पर अक्सर जबरदस्त जाम। दस - पंद्रह मिनट नहीं आधे घंटे का लम्बा जाम। स्कूल आने - जाने वाले बच्चे जाम में फंसे बिलबिलाने को मजबूर हैं। हालात यह है कि दो कदम पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। गंभीर बात यह है कि जिला प्रशासन की ओर से जगह - जगह खोदाई के बाद यातायात व्यवस्था को लेकर कोई उपाय नहीं किए गए हैं। 

मंगलवार को रिकाबगंज से सिविल लाइन तक लगातार दो घंटे भीषण जाम लगा रहा। जाम में फंसे लोग भीषण उमस और तेज धूप से बेहाल रहे। स्थिति यह रही कि जिला अस्पताल के दोनों प्रवेश द्वारों तक गाड़ियों का रेला लगा रहा। मरीज और तीमारदार भी जिला अस्पताल के अंदर ही फंसे रहे। 

बताते चलें कि अब सुबह 6 बजे से ही इस सड़क पर लंबा जाम लग जाता है। चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं। हनुमानगढ़ी रिकाबगंज से वन-वे होने के कारण स्थिति और खराब हो रही है। एक ही लेन में वाहनों के रेले से तिल रखने की जगह नहीं बच रही है। इस मार्ग से मनोहर लाल, विद्या मंदिर, आर्यकन्या, मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय स्कूल के बच्चे स्कूल आते - जाते हैं। 

उन्हें इस भीषण जाम का शिकार होना पड़ता है। इसके बाद भी यातायात नियंत्रण के लिए एक भी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं है। मंगलवार को रिकाबगंज, हनुमानगढ़ी, सिविल लाइन के अतिरिक्त कचहरी से सहादतगंज को जाने वाले मार्ग पर लम्बा जाम लगा रहा। इसके अलावा चौक से लेकर रीडगंज चौराहा तक भी मंगलवार को जबरदस्त जाम लगा रहा।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: एसपी आकाश तोमर का तबादला, अंकित मित्तल बनाए गए जिले के नए पुलिस अधीक्षक

ताजा समाचार