हल्द्वानी: सब्जियों की आवक में आई 70 फीसदी तक गिरावट
वर्तमान में नवीन मंडी में 30 फीसदी रह गई है सब्जियों की आवक

पहाड़ी इलाकों में भी सब्जियों की फसल को नुकसान होने से पड़ा असर पर्याप्त मात्रा में सब्जियां नहीं आने से बढ़ रहे सब्जियों के दाम
हल्द्वानी, अमृत विचार। बारिश होने के चलते पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा हैं। जिसका सीधा असर शहर के नवीन मंडी में देखने को मिल रहा है, वर्तमान समय मंडी में सब्जियों की आवक में 70 फीसदी तक की गिरावट आई हैं।
नवीन मंडी में सब्जियों की आवक में गिरावट आने के चलते लगातार सब्जियों के दाम में भी बढ़ोत्तरी देखी जा सकती हैं। बारिश होने से खेतों में कृषकों द्वारा तैयार अधिकांश फसल नष्ट हो गई हैं, जिसके चलते आवक में भी कमी आई है। बारिश से पहले मंडी में 70 फीसदी तक की सब्जियों की आवक थी।
लेकिन बारिश के मौसम में सीधे 30 फीसदी तक ही आवक बची हुई है। बारिश से पहले मंडी में टमाटर की खपत 6 गाड़ियों की थी, लेकिन मौजूदा समय में बमुश्किल 1 गाड़ी टमाटर की आवक हो जाए तो भी बड़ी बात है। यही हाल अन्य सब्जियों का भी देखने को मिल रही हैं। इसमें बीन, शिमला मिर्च समेत अन्य हरी सब्जियां भी शामिल हैं।
बारिश से पहाड़ों पर भी सब्जियों को नुकसान पहुंचा है, पहले पहाड़ों से भी सब्जियों के आवक होने से कुछ राहत लोगों को मिलती थी। लेकिन मौजूदा दौर में पहाड़ों से भी सब्जियों की आवक ठप पड़ी हुई हैं। इसमें गरमपानी, कदमपुरी, ओखलकांदा समेत अन्य पहाड़ी इलाकों से सब्जियों की आवक पर प्रभाव पड़ा हैं।
वहीं मैदानी इलाकों से रामपुर, किच्छा व दिल्ली से भी सब्जियों की आवक में किल्लत देखी जा रही हैं। मौजूदा दौर में कोई भी हरी सब्जी 50 रुपये से कम बाजार में नहीं मिल रही है। इधर मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव ने बताया कि बारिश होने से किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा हैं, जिसके चलते इसका सीधा असर मंडी में सब्जियों के आवक पर पड़ रहा हैं।
यह भी पढ़ें: नैनीताल: काठगोदाम से नैनीताल तक बनने वाले रोप-वे का सर्वे पूरा