जम्मू कश्मीर: पुंछ में दो सैनिकों के नाले में डूबने की आशंका, कर रहे थे डोगरा नाला पार
On
.jpeg)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को एक उफनते नाले में दो सैनिकों के डूब जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरानकोटे के पोशाना में ये सैनिक डोगरा नाला पार कर रहे थे लेकिन भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ के कारण वे पानी के तेज बहाव में बह गये।
उन्होंने बताया कि सेना, पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की संयुक्त टीम दोनों की तलाश में जुटी हैं लेकिन अबतक कुछ पता नहीं चला है। इस बीच, जन उदघोषणा प्रणाली से लैस पुलिस वाहन जिले के विभिन्न हिस्सों में लोगों को भारी बारिश के बाद नदी/नालों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें - कर्नाटक हाईकोर्ट ने लगाई जे पी नड्डा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले की जांच पर रोक