UP PCS Transfer : प्रदेश में कई अधिकारियों के तबादले, देखें किसे कहां मिला चार्ज 

UP PCS Transfer : प्रदेश में कई अधिकारियों के तबादले, देखें किसे कहां मिला चार्ज 

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में शासन स्तर से बड़े पैमाने पर पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं। जारी सूचना के अनुसार पीसीएस रमेश यादव एसडीएम औरैया से एसडीएम बस्ती बनाए गए हैं। पीसीएस लवगीत कौर एसडीएम औरैया से एसडीएम हाथरस बनाई गयी पीसीएस  निशांत तिवारी एसडीएम लखनऊ से एसडीएम औरैया, पीसीएस  राकेश कुमार एसडीएम अमेठी से एसडीएम औरैया बनाए गए है। 

इसी क्रम में पीसीएस  सतीश चंद्र त्रिपाठी एसडीएम प्रतापगढ़ से एसडीएम लखनऊ, पीसीएस नवीन चन्द्र एसडीएम सदर लखनऊ से एसडीएम उन्नाव, पीसीएस  मीनाक्षी पांडे एसडीएम वाराणसी से एसडीम लखनऊ, पीसीएस प्रज्ञा पांडेय एसडीएम लखनऊ से एसडीएम उन्नाव , पीसीएस अंकित शुक्ला एसडीएम उन्नाव से एसडीएम लखनऊ, पीसीएस पवन कुमार एसडीएम गोरखपुर से एसडीएम बाराबंकी,  पीसीएस मनोज कुमार सिंह एसडीएम औरैया से एसडीम रायबरेली, पीसीएस सचिन कुमार वर्मा एसडीएम बाराबंकी से एसडीएम लखनऊ बनाये गए हैं।  

इसके आलावा पीसीएस अजय कुमार पांडेय एसडीएम वाराणसी से यूपीडा भेजे गये हैं। पीसीएस रमेश यादव एसडीएम औरैया से एसडीएम बस्ती, पीसीएस  विनीत मिश्रा, ओएसडी नोएडा अथॉरिटी से एसडीएम अलीगढ़, पीसीएस अनिल यादव एसडीएम ललितपुर से एसडीएम कुशीनगर, पीसीएस संजय पाण्डेय एसडीएम ललितपुर से एसडीएम शाहजहांपुर, पीसीएस रवि प्रताप सिंह एसडीएम ललितपुर से ओएसडी केडीए कानपुर भेजे गए हैं। 

इसके साथ ही एसडीएम रवि प्रताप सिंह, ललितपुर से ओएसडी कड़ा एसडीएम संजय पाण्डेय, ललितपुर से शाहजहांपुर एसडीएम अनिल यादव ललितपुर से कुशीनगर, पीसीएस विनीत मिश्रा ओएसडी नोएडा अथॉरिटी से एसडीएम अलीगढ़, पीसीएस रमेश यादव एसडीएम औरैया से एसडीएम बस्ती बनाये गए हैं। 

ये भी पढ़ें - Sawan 2023: सावन के पहले दिन सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, जनकल्याण के लिए किया हवन-पूजन

 

ताजा समाचार

Pahalgam Terror Attack : जुमे की नमाज के बाद आंतकवाद मुर्दाबाद के लगे नारे, पाकिस्तान का जलाया गया झंडा
बदायूं: दूध के 12 हजार रुपये की उधारी के लिए की थी दूधिया की हत्या, दो गिरफ्तार, एक फरार
श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से की मुलाकात, कहा- आतंक के खिलाफ हम सभी एकजुट
Chitrakoot: दिव्यांग विश्वविद्यालय में बवाल; कई छात्र घायल, विश्वविद्यालय प्रशासन पर पुनर्मूल्यांकन में मनमानी करने का आरोप
कासगंज: हाईस्कूल का 92.62, इंटरमीडिएट में 81.57 फीसद रहा बोर्ड परीक्षा का परिणाम
पहलगाम आतंकी हमला : अरिजीत सिंह का Concert हुआ रद्द, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते सिंगर ने लिया फैसला