प्रयागराज : पांच न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव
प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 5 न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए उन्हें नए दायित्व सौंपे हैं। जिन न्यायिक अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला गया है। उनमें सर्वप्रथम चंद्रगुप्त यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) मिर्जापुर के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए इन्हें महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को देखने का दायित्व दिया गया है।
वयुनंदन मिश्रा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) मिर्जापुर को अपर जिला में सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश मिर्जापुर के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब यह उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1981 की धारा 12ए के अंतर्गत आने वाले मामलों को देखेंगे। चंद्रशेखर मिश्रा विशेष न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मिर्जापुर बनाया गया है। बलजोर सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश मिर्जापुर के पद का दायित्व दिया गया है। यह अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धारा 14 के अंतर्गत आने वाले मामलों को देखेंगे। रचना अरोड़ा विशेष न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह जानकारी महानिबंधक राजीव भारती ने दी है।
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ : पूर्व मंत्री बनकर गोंडा के शिक्षक ने दी धमकी, कहा 13 आईपीएस छूते हैं पैर