हल्द्वानी: पहली बार जंगलों में ड्रोन से की जाएगी बीज बमों की बारिश

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य के पर्वतीय जिलों के दुर्गम जंगलों में ड्रोन से बीज बमों की बारिश की जाएगी। वन अनुसंधान पहली बार बीज रोपने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने जा रहा है। ड्रोन से सटीक ढंग से बीज रोपण हो सके इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दे दी गई है।
वन अनुसंधान संस्थान के अनुसार, पिथौरागढ़, चमोली और नैनीताल के दुर्गम जंगलों में पौधरोपण करना मुश्किल होता है। इन दुर्गम इलाकों में कर्मचारी नहीं पहुंच पाते हैं। इस वजह से यहां पौधरोपण नहीं हो पाता के लिए तकनीकी को हथियार बनाने का फैसला किया है। वन अनुसंधान ड्रोन की मदद से दुर्गम इलाकों में बीज बमों की बारिश करेगा।
वन अनुसंधान ने एक ड्रोन खरीद लिया है। ड्रोन से बीजों की बमबारी के लिए कर्मचारियों को फॉरेस्ट रिसर्च ऑफ इंडिया से ट्रेनिंग भी दिलवा दी गई है। ड्रोन से पहले पिथौरागढ़, फिर चमोली और अंत में नैनीताल जिले के दुर्गम व पर्वतीय हिस्सों में बीज रोपे जाएंगे।
ड्रोन से पिथौरागढ़, चमोली और नैनीताल में बीज बम फेंके जाएंगे। कर्मचारियों को एफआरआई से ट्रेनिंग दिलवा दी गई है। जल्द ही तीनों जिलों में ड्रोन से बीज बम रोपे जाएंगे।
- कुंदन कुमार, डीएफओ, वन अनुसंधान संस्थान