रामनगर: महिला जिप्सी चालकों  में नियक्ति न मिलने से रोष

कॉर्बेट के निदेशक का किया घेराव

रामनगर: महिला जिप्सी चालकों  में नियक्ति न मिलने से रोष

रामनगर, अमृत विचार। कॉर्बेट नेशनल पार्क में लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रही दर्जनों महिला जिप्सी चालकों ने कॉर्बेट पार्क निदेशक डॉ धीरज पांडे का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा महिला जिप्सी चालक पारुल ठाकुर ने कहा कि कॉर्बेट पार्क में महिला जिप्सी चालकों की तैनाती को लेकर करीब एक वर्ष पूर्व उन्हें प्रशिक्षण कराया गया था।

मगर आज तक महिला जिप्सी चालकों को तैनाती नहीं मिल पाई है जिस कारण महिलाएं बेरोजगारी के कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नियुक्ति के नाम पर महज आज तक आश्वासन ही दिया गया है महिला जिप्सी चालकों ने कहा कि जब तक पार्क में वाहन उपलब्ध नहीं हो जाते तब तक उन्हें महिला गाइड के रूप में वैकल्पिक तौर पर तैनात कर रोजगार दिया जाए।

यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगी महिला जिप्सी चालकों की मांग को गंभीरता से लेते हुए पार्थ निदेशक डॉ धीरज पांडे ने कहा कि कुछ माह में पार्क प्रशासन को वाहन उपलब्ध होने की संभावना है जिसको लेकर उच्च स्तर पर अधिकारियों की वार्ता जारी है उन्होंने कहा कि जब तक वाहन उपलब्ध नहीं हो जाते तब तक पार्थ प्रशासन द्वारा  गाइडों की ट्रेनिंग के चलते महिला जिप्सी चालकों को भी गाइड की ट्रेनिंग दी जाएगी और वैकल्पिक तौर पर उन्हें गाइड के रूप में तैनात किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: रुपये न देने पर होमगार्ड ने की ई-रिक्शा चालक की पिटाई