VIDEO: पेरिस में किशोर की हत्या के मामले में हिंसक प्रदर्शन, अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शनकारियों-पुलिस में झड़प

VIDEO: पेरिस में किशोर की हत्या के मामले में हिंसक प्रदर्शन, अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शनकारियों-पुलिस में झड़प

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में नानटेरे उपनगर में यातायात नियम तोड़ने पर पुलिस द्वारा कार चालक नाहेल एम (17) की गोली मारकर हत्या करने के बाद दो दिनों से पूरा देश जल रहा है और इसकी तस्वीरें हर क्षेत्र में दिखाई दे रही है। जगह-जगह प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। देश के उत्तर में लिली के उपनगर मॉन्स-एन-बरौल सहित फ्रांस के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच रात भर झड़पें हुई और इस दौरान कई कारें और इमारतें नष्ट हो गईं। 

Image

उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार यातायात नियम का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने कथित तौर पर 17 वर्षीय किशोर नाहेल करे गोली मार दी थी। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने आपातकालीन मंत्रिपरिषद के साथ बैठक में दंगा पर विचार किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “अगले घंटे चिंतन और मनन करने के होंगे।” वहीं, नैनटेरे के सरकारी वकील ने इस मुद्दे पर संवाददाताओं से कहा कि घटना में शामिल पुलिसकर्मी ने कहा कि उसने नाहेल को गाड़ी चलाने से रोकने और पैदल चलने वालों का जीवन खतरे में न डालने के लिए गोली मारी थी।

 उन्होंने और दूसरे पुलिसकर्मी ने कहा कि जब कार चली, तो उन्हें डर लगा क्योंकि वे वाहन के करीब थे और उन्हें कुचले जाने का डर था। उन्होंने बताया कि शव परीक्षण से पता चला कि नाहेल की मौत एक ही गोली लगने से हुई थी, जो बांह और सीने से पार हो गई थी। अभियोजक जनरल पास्कल प्राचे ने कहा कि हथियार का कोई वैध उपयोग नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि अधिकारी को औपचारिक जांच के तहत रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिस पुलिसकर्मी ने नाहेल को गोली मारी थी, अब उस बारे में जांच की जा रही है। गिरफ्तारी का विरोध करने को लेकर नाहेल के खिलाफ भी जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि वाहन में तीन लोग सवार थे और उन्होंने पुलिस द्वारा रोके जाने का इशारा करने पर बात मानने से इनकार कर दिया और लालबत्ती पार कर तेजी से गाड़ी चलाने लगा। अभियोजक के मुताबिक वाहन चालक ने यातायात नियमों उल्लंघन किया और पैदल चलने वालों के जीवन को खतरे में डाला था।

Riots Erupt in Paris Suburbs After Police Kill Teenager

पुलिसकर्मियों ने फिर से ड्राइवर को रुकने का आदेश दिया। जब चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, तो पुलिसकर्मियों ने उस पर गोली चला दी और गोली लगने से नाहेल की मौत हो गयी। देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन में कम से कम 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने कारों में आग लगाने और उन पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने, दुकानों में तोड़फोड़ करने पर अब तक कम से कम 150 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर पथराव भी किया। इन विरोध प्रदर्शनों में कई पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं। कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन और दंगे जारी है। फ्रांस सरकार के प्रवक्ता ओलिवर वेरन ने आज सुबह कहा कि उनकी संवेदनाएं 17 वर्षीय नाहेल एम के परिवार और दोस्तों तथा पूरे फ्रांस के साथ हैं, जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं।

 उन्होंने फ्रांसीसी टीवी चैनल बीएफएमटीवी से कहा, ''पिछली रात की प्रतिक्रियाओं का उद्देश्य लोगों को न्याय दिलाना नहीं है, बल्कि यह हमारे गणतंत्र पर हमला हैं।'' उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ उसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए और यह हमारा गणतंत्र है जो गारंटी देता है कि यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो उसे दंडित किया जाएगा। नाहेल की हत्या का आरोपी अधिकारी हिरासत में है। एलायंस पुलिस यूनियन ने लोगों से दोषी पाए जाने तक अधिकारी को निर्दोष मानने का आह्वान किया। गौरतलब है कि फ्रांस की राजधानी पेर‍िस के उपनगर नानटेरे में मंगलवार को यातायात नियम तोड़ने पर एक पुलिसकर्मी ने नाहेल की गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें:- यूरोप के स्वीडन में मस्जिद के सामने जलाई कुरान, तुर्की समेत भड़के कई देश