गौतमबुद्धनगर : मोबाइल छीनकर भागते बदमाशों का पीछा करते हुए महिला स्कूटी से गिरी, घायल

गौतमबुद्धनगर : मोबाइल छीनकर भागते बदमाशों का पीछा करते हुए महिला स्कूटी से गिरी, घायल

अमृत विचार, गौतमबुद्धनगर । जिले के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में अपने बेटे के साथ स्कूटी से जा रही महिला अपना मोबाइल फोन छीन कर भागते बदमाशों का पीछा करते हुए वाहन सहित गिर गई जिससे वह और उसका बेटा घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने यह जानकारी देते हुए बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने महिला का मोबाइल फोन छीनने वाले दोनों बदमाशों को एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त चंदर ने बताया कि सेक्टर 22 में रहने वाली रचना अपने बेटे के साथ स्कूटी से बुधवार को लॉजिक माल से शाम करीब चार बजे लौट रही थी। उन्होंने बताया कि सिटी सेंटर मॉल के पास बदमाशों ने धक्का देकर उससे उसका मोबाइल फोन छीना और भाग गए। महिला ने उनका पीछा किया लेकिन एडोब चौराहे के पास महिला की स्कूटी अनियंत्रित हो गई, और गिर गई। इस घटना में महिला और उनके बेटे को मामूली चोट आई। इसी बीच बदमाश भाग निकले।

डीसीपी ने बताया कि वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि महिला से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने घंटे भर में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान इटावा जिले के निवासी कुलदीप और नोएडा के चौड़ा गांव निवासी सूरज के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने महिला से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - आजमगढ़ : धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में चार गिरफ्तार

ताजा समाचार

प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल ले जा रहा था छात्र, लेकिन ऐसे पकड़ा गया, देखें Video
सिंगापुर सरकार ने चार भारतीयों को किया सम्मानित, इमारत में लगी आग से बचाई थी बच्चों-वयस्कों की जान
राहुल गांधी बोले- कपड़ा उद्योग में भी बहुजन का प्रतिनिधित्व नहीं, 'अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु'
Kanpur: हनुमान जन्मोत्सव पर 2100 दीपों से होगी महाआरती, 101 हनुमान पताका लेकर भक्त पदयात्रा में होंगे शामिल
मथुरा: अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने हत्या कर शव खेत में दफनाया
नगालैंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईएएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित