हल्द्वानी: शनि बाजार में नाला हुआ ओवर फ्लो लोगों ने किया प्रदर्शन 

हल्द्वानी: शनि बाजार में नाला हुआ ओवर फ्लो लोगों ने किया प्रदर्शन 

हल्द्वानी, अमृत विचार। बारिश होने से इंदिरा नगर शनि बाजार रोड स्थित नाले की सफाई न होने के चलते नाला ओवर फ्लो होने से कूड़ा व गंदगी जोशी विहार, गणपति विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी समेत कई इलाकों में लोगों के घरों में गंदा पानी घुस गया। 

वार्ड 59 के तमाम इलाकों में मानसून सत्र में नाले की सफाई न होने के चलते नाला ओवर फ्लो हो गया। जिसके चलते लोगों के घरों में गंदा पानी प्रवेश कर गया। वहीं नगर निगम की ओर से हर वर्ष 15 जून तक नाले की सफाई पूरी कर ली जाती थी। लेकिन इस बार अभी तक नगर निगम ने नाले की सफाई पूरी  नहीं कर पाया है।

इसी क्रम में बुधवार को स्थानीय पार्षद रईस अहमद गड्डू के नेतृत्व में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया।

पार्षद ने बताया कि नाले की सफाई के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया था। लेकिन इनके कान में जूं तक नहीं रेगी थोड़ी बरसात में ही ये हाल तो मूसलाधार बारिश के वक्त वार्ड वासियों का घर से निकलना दूभर हो जाएगा। इस मौके पर राजेश मौर्या, देवेंद्र जोशी, सलीम खान, अहमद सैफी, मंसूर अंसारी, हाजी बबलू, नासिर हुसैन समेत कई लोग उपस्थित रहे।