पीएम मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में कहा- तुष्टिकरण और वोटबैंक नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण के रास्ते पर चलेगी भाजपा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तय किया है कि वह तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के बजाए ‘संतुष्टिकरण’ के रास्ते पर चलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों के अहम शहरों को जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद यहां भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में कहा, पार्टी कार्यकर्ता भाजपा की सबसे बड़ी ताकत हैं।
मोदी ने कहा कि भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में मध्य प्रदेश की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा, हम वातानुकूलित दफ्तरों में बैठकर आदेश जारी नहीं करते, हम प्रतिकूल मौसम में जनता के बीच जाते हैं।’ उन्होंने कहा, भाजपा ने तय किया हमें तुष्टिकरण या वोट बैंक के रास्ते पर नहीं चलना है। हम मानते हैं कि देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं है। सच्चा रास्ता है, संतुष्टिकरण...। जहां भी भाजपा की सरकार है वहां हम संतुष्टिकरण के रास्ते पर हैं। यह मेहनत वाला रास्ता होता है, पसीना बहाना पड़ता है।
उन्होंने यह भी कहा कि तीन तलाक का समर्थन करने वाले वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने कहा, तीन तलाक से नुकसान सिर्फ बेटियों का नहीं होता, इसका दायरा बड़ा होता है उनके परिवार का भी नुकसान होता है। दुनिया के अनेक मुस्लिम बहुल देशों में तीन तलाक बंद कर दिया है। मोदी ने कहा, तीन तलाक इस्लाम का जरुरी अंग है तो यह पाकिस्तान, कतर, जॉर्डन में क्यों नहीं है। वहां क्यों बंद कर दिया गया। मैं समझता हूं कि मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटका कर उन पर अत्याचार की खुली छूट चाहते हैं।
ये इसलिए उसका समर्थन करते हैं। मैं जहां जाता हूं मुस्लिम बहनें भाजपा और मोदी के साथ खड़ी रहती हैं। भारत के मुसलमान भाई बहनों को यह समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़काने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत को विकसित देश बनाने के लिए गांवों का विकास जरूरी है। हमारा मकसद कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। कुछ लोग अपनी पार्टी के लिए ही जीते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार और ‘कमीशन’ में हिस्सेदारी मिलती है।
ये भी पढे़ं- दिल्ली में जंगलराज लोग खुद को महसूस कर रहे असुरक्षित : केजरीवाल