अयोध्या : सोलर लाइट से जगमगाएंगे नगर निगम के सभी वार्ड
अब तक 84 सरकारी भवनों में भी लग चुकी हैं सोलर लाइट
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की कवायद जोरों से चल रही है। अभी 800 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य चल रहा है। जून में टेंडर पड़ते ही एक हजार और स्ट्रीट लाइटों को लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यह स्ट्रीट लाइटें नगर निगम के सभी वार्डों में लगाई जाएंगी। अब तक 84 सरकारी भवनों में 2.6 मेगावाट का सोलर लग चुका है। आम लोगों को भी सोलर ऊर्जा से जोड़ने का कार्य तेजी से चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि आने वाले पांच वर्षों में अयोध्या को पूर्ण रूप से सोलर सिटी बना दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाए। इसको लेकर काम जोरों पर चल रहा है। अब तक 150 हाईमास्ट शहर के बड़े चौक-चौराहों पर लगाए जा चुके हैं, जिसमें लता चौक, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, कमिश्नरी व साकेत पेट्रोल पंप आदि स्थान हैं। नदी के इस पार से लेकर सहादतगंज तक सोलर ऊर्जा वाली स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यही नहीं नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों में भी सोलर स्ट्रीट लाइटों को लगाया जाएगा।
यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि नगर निगम का 40 स्क्वायर किलोमीटर का क्षेत्र कवर किया जाना है। उन्होंने बताया कि विकास भवन, कलेक्ट्रेट, आयुक्त कार्यालय सभागार, कोषागार सहित सरकारी विभागों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। अन्य सरकारी विभागों के विभागाध्यक्षों से बातचीत की जा रही है।
आम लोगों को मिलेगी सब्सिडी
सोलर ऊर्जा लगवाने वाले आम लोगों को अच्छी खासी सब्सिडी मिलेगी। अगर किसी के घर में एक किलोवाट का मीटर लगा है तो वह www.upnedasolarrooftop.org.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। 55 रजिस्टर्ड फर्मों पर सोलर की खरीदारी की जा सकती है। रजिस्ट्रेशन के बाद वेंडर घर की छत का निरीक्षण करेगा। उसके ओके करने के बाद आपने लगभग 65 हजार रुपये खर्च करना है। चार से पांच माह के बीच 29588 रुपये की सब्सिडी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें -वाराणसी पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन