जम्मू-कश्मीर: सेना ने एलओसी के पास कई ठिकानों का भंडाफोड़ किया

जम्मू-कश्मीर: सेना ने एलओसी के पास कई ठिकानों का भंडाफोड़ किया

श्रीनगर। सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कई ठिकानों का भांडाफोड़ किया है और भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। सेना ने कहा कि उसने बारामूल जिले के रामपुर सेक्टर में संदिग्धों की गतिविधि की पहचान की थी। सेना ने कहा, “गतिविधि एलओसी के …

श्रीनगर। सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कई ठिकानों का भांडाफोड़ किया है और भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। सेना ने कहा कि उसने बारामूल जिले के रामपुर सेक्टर में संदिग्धों की गतिविधि की पहचान की थी।

सेना ने कहा, “गतिविधि एलओसी के पास एक गांव में हो रही थी और संदिग्धों ने भारतीय क्षेत्र को पार कर लिया था। उन लोगों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी।”

सेना के अनुसार, “प्रतिकूल इलाके, घने जंगल और खराब मौसम की वजह से घुसपैठ के प्रयास की संभावना के मद्देनजर अलर्ट किया गया था। पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई थी। किसी भी ऐसे प्रयास को विफल करने के लिए सेना को तैनात किया गया था। पूरी रात निगरानी की गई।”

सेना ने आगे कहा कि अगले दिन क्षेत्र में तलाशी की गई। सेना के अनुसार, “सात घंटों की सघन तलाशी के बाद, रामपुर क्षेत्र में दो ठिकानों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।”

सेना ने क्षेत्र से छह मैग्जीन के साथ पांच एके सीरीज की राइफल और 1254 राउंड के दो सील बॉक्स, नौ मैग्जीन के साथ छह पिस्तौल और 21 ग्रेनेड, दो यूबीजीएल ग्रेनेड और दो केनवुड रेडियो सेट बरामद किए गए।

ताजा समाचार

बदायूं: पुलिस वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर छोड़ा शव ! कुत्तों के नोचने का वीडियो वायरल 
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई कल के लिए स्थगित, मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने हिंसा पर जताई चिंता 
संभल में बोले रामभद्राचार्य...खोदाई में मंदिर मिलेगा तो हम उसे लेकर रहेंगे 
प्रयागराज: असफल अंतरंग संबंधों के कारण आपराधिक कार्यवाही को आगे बढ़ाने की उभरती प्रवृत्ति पर HC ने जताई चिंता
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 189 रनों का लक्ष्य
लखनऊ के चिकित्सकों को मध्य प्रदेश में मिला सम्मान, डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित