सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' नजर आएंगी रेखा, निर्देशक सिद्धार्थ जेना की अभिनेत्री ने तारीफ  

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' नजर आएंगी रेखा, निर्देशक सिद्धार्थ जेना की अभिनेत्री ने तारीफ  

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' नजर आयेगी। रेखा ने हाल ही में गुम है किसी के प्यार में के लिए एक स्पेशल अपकमिंग प्रोमो की शूटिंग की है। 'गुम है किसी के प्यार में' के साथ रेखा का जुड़ाव हमेशा से ही बहुत खास रहा हैं। रेखा शो की नई कहानी पेश करती नजर आएंगी। इस प्रोमो को निर्देशक सिद्धार्थ जेना ने निर्देशित किया हैं।

सिद्धार्थ जेना ने कहा, ''जब मुझे पता चला कि मैं रेखा जी को निर्देशित करने वाला हूं तो मैं बहुत उत्साहित और खुश था। वह पावर-पैक, पैशनेट और 100 % डेडिकेटेड प्रोफेशनल हैं। मैं बॉलीवुड की एवरग्रीन क्वीन को निर्देशित करने के लिए खुद को बेहद लकी और ब्लेस्ड मानता हूं। रेखा जी के साथ काम करना बेहद खुशी की बात है। वह जो कुछ भी हैं, वह अपने अनुशासन, जुनून, समयनिष्ठता और अपने सभी प्रदर्शनों में 100% से अधिक देने की भूख के कारण हैं। वह ऐसी शख्स हैं जो अपना होमवर्क कर के सेट पर आती हैं। एक लेजेंड होने के अलावा, उनमें एक अठारह साल की लड़की का दिल भी है।

रेखा जी एक निर्देशक की ड्रीम अभिनेत्री हैं। रेखा जी जैसी आइकन से मैं जो सीखता हूं वह यह है कि यदि आप हर काम में अपना दिल और आत्मा लगाते हैं, तो बाकी सब आपको फॉलो करेंगे। 'गुम हैं किसी के प्यार में' का निर्माण राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शाइका परवीन ने किया है। यह शो स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार रात 8 बजे प्रसारित होता है। 

ये भी पढ़ें :  Swantantryaveer Savarkar: पूरी हुई स्वातंत्र्यवीर सावरकर की शूटिंग, Randeep Hooda ने शेयर किया वीडियो... बोले- 'मौत के मुंह से आया वापिस'

ताजा समाचार

आंबेडकर विवाद: राहुल गांधी के परभणी दौरे बोलीं मायावती- कांग्रेस और भाजपा की नीयत में खोट
कानपुर में शीतला बाजार नाले से गंगा में जा रहा सीवेज: UPPCB के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जलनिगम को नोटिस
UPPSC PCS Exam: कानपुर में अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में चिल्लाने लगा, फाड़ी OMR सीट, पिता बोले- IAS और PRE क्वालीफाई कर चुका, लेकिन...
बहराइच: टीचर की शर्मनाक करतूत, छात्रा की मां से किया दुष्कर्म का प्रयास, महिला ने खाया विषाक्त
कानपुर दक्षिण जाने वाले लोगों को अब इन जगहों पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात: एलिवेटेड रोड बनने से आवागमन होगा आसान
गुजरात में फिर कांपी धरती: कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं