गोंडा : जिले के 8 केंद्रों पर शुरू हुई बीएड प्रवेश परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही परीक्षा

गोंडा : जिले के 8 केंद्रों पर शुरू हुई बीएड प्रवेश परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

दो पालियों में परीक्षा देंगे 3704 परीक्षार्थी

गोंडा, अमृत विचार। जिले के 8 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा प्रारंभ हो गयी है। परीक्षा के दौरान शांति व्यनस्था बनाए रखने के लिए केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दो पालियों में होने वाली प्रवेश परीक्षा में कुल 3704 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।‌ परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिये केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों की विडियोग्राफी भी करायी जा रही है।

बृहस्पतिवार की सुबह बीएड की पहली पाली की प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई। परीक्षा के लिए परीक्षार्थी सुबह से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। सुबह 8 बजे से केंद्रों पर परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू कराई गयी। एंट्री से पहले उनके एडमिट कार्ड को स्कैन कर उसकी जांच की गयी और फिर परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गयी। इसके बाद ही उन्हे केंद्र के भीतर प्रवेश दिया गया। नकल मुक्त परीक्षा के लिए किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल, डिजिटल घड़ी या अन्य किसी तरह की इलेक्ट्रानिक डिवाइस भीतर से जाने की अनुमति नहीं दी गयी।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल 3704 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए जिले के गांधी विद्या मंदिर इंटर कालेज राधाकुंड, जिगर मेमोरियल इंटर कालेज, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज ,कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज रेलवे कालोनी, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के आर्ट और कॉमर्स फैकल्टी, श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज रेलवे हास्पिटल व स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है।‌ परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। नकल मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर परीक्षा की विडियोग्राफी करायी जा रही है। उन्होने बताया की परीक्षा दो पालियों में होनी है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो चुकी है जो दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक करायी जायेगी।
 

यह भी पढ़ें : एक्शन में डीएम : नगर पालिका चेयरमैन के आवास पर प्रशासन ने जड़ा ताला