अयोध्या : जनपद के मेधावियों ने लहराया परचम, अभिषेक व अभय ने गाड़े झंडे

अयोध्या : जनपद के मेधावियों ने लहराया परचम, अभिषेक व अभय ने गाड़े झंडे

अमृत विचार, अयोध्या । राष्ट्रीय पात्रता एजेंसी के नीट-यूजी के परिणाम में जनपद के होनहारों ने भी परचम लहराया है। रुदौली के काशीपुर निवासी डॉ. अनिल द्विवेदी की बेटी मानसी द्विवेदी ने 640 अंक हासिल कर सफलता पाई। बहनों में तीसरे नंबर की मानसी की बड़ी बहन सॉफ्टवेयर इंजीनियर, दूसरी दिल्ली के प्रसिद्ध अस्पताल में चिकित्साधिकारी है और भाई दसवीं का छात्र है। दूसरे प्रयास में सफलता हासिल करने वाली मानसी ने कहा की अच्छी रैंक लाने और सरकारी कॉलेज में मेडिकल पढ़ाई का सपना पूरा करने के लिए बीते दो वर्ष शादी समारोह से दूर रही। सफलता पर विधायक रामचंद्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्व जीत सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के तहसील अध्यक्ष अनिल मिश्रा, अध्यापक संजय द्विवेदी, नीरज द्विवेडी, सुबोध मिश्रा सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।

बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार दो बच्चों ने नाम रोशन किया है। बाबा विश्वनाथ पीजी कॉलेज के प्रबंधक दिग्विजय सिंह बुक्कू के पुत्र अभय सिंह निवासी मलेथू कनक व कंपोजिट विद्यालय शेरपुर पारा में अध्यापक के पद पर तैनात संजय उपाध्याय के पुत्र अभिषेक उपाध्याय ने जनपद का नाम रोशन किया है। अभय सिंह ने 720 में 651 अंक प्राप्त किया है। उन्हें 6788 वां स्थान प्राप्त हुआ है। अभय ने हाईस्कूल 2021 व इंटर की परीक्षा वर्ष 2023 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। अभय का कहना है कि इसमें उनकी मेहनत के साथ उनके बाबा दादी व बड़े पापा और बड़े भैया का आशीर्वाद रहा है। अभिषेक उपाध्याय ने 720 में 637 अंक प्राप्त किए हैं। अभिषेक को 5101 रैंक प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़ें - बहराइच : मेंथा की पेराई करते समय टंकी में हुआ ब्लास्ट, 5 लोग झुलसे