बरेली: हिस्ट्रीशीटर ने रंजिश में झोंका युवक पर फायर, भीड़ को आते देख हुए फरार 

बरेली: हिस्ट्रीशीटर ने रंजिश में झोंका युवक पर फायर, भीड़ को आते देख हुए फरार 

बरेली, अमृत विचार। हिस्ट्रीशीटर ने रंजिश में एक युवक पर फायर झोंक दिया। भीड़ एकत्र होने पर वह अपने नकाबपोश साथियों के साथ बाइक से हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। घटना को लेकर थाना कैंट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाना कैंट के चौबारी निवासी राजीव कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव का एक बदमाश हिस्ट्रीशीटर है। उनके पड़ोसी के घर उसका उठना बैठना है। वह देर रात तक घूमता रहता है। इस बात का उन्होंने विरोध किया तो वह रंजिश मानने लगा। 12 जून रात साढ़े दस बजे हिस्ट्रीशीटर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था।

विरोध करने पर वह थोड़ी देर में देख लेने की धमकी देकर वह चला गया और 10 मिनट बाद वह अपने नकाबपोश साथियों के साथ उनके घर पहुंच गया। जैसे ही राजीव ने दरवाजा खोला तो हिस्ट्रीशीटर ने गोली चला दी। राजीव ने किसी तरह दरवाजे की आड़ में छिपकर अपनी जान बचाई। गोली की आवाज सुनकर उनके परिवार के सदस्य राम कुमार, वीरेंद्र समेत पड़ोसी एकत्र हो गए। 

उनके ललकारने पर हिस्ट्रीशीटर हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से अपने साथियों के साथ भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से मुकदमे चल रहे हैं। राजीव ने आरोपी से जान का खतरा बताते हुए थाने में तहरीर दी। कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ताजा समाचार

Cyber Fraud: शादी के मौसम में साइबर ठगों ने निकाला अनोखा तरीका, बधाई संदेश भेज कर रहे खाता साफ: कानपुर पुलिस लोगों को रही जागरूक
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक की मौत का मामला: Australia से Kanpur पहुंचा भाई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने
Brazil Plane Crash : विमान दुर्घटनाग्रस्त में 10 लोगों की मौत, इमारत की चिमनी से टकराकर दुकान पर गिरा...राष्ट्रपति Luiz Inácio ने जताया दुख
MahaKumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी
कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटर की मौत, हत्या की आशंका: रात भर तलाशते रहे परिजन, सुबह मिली लाश, साइकिल, मोबाइल गायब
साइबर ठगों ने CBI अधिकारी बनकर किया डिजिटल अरेस्ट: वीडियो वायरल होने के नाम पर ठगे 1.25 लाख रुपये