बरेली: मां पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौट रहे कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल
बरेली, अमृत विचार। मां पूर्णागिरि धाम से दर्शन करके लौटते समय निजी अस्पताल के दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी घायल हो गया। पीलीभीत जिले में उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और वह घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।
हाफिजगंज के बढ़ेपुरा गांव निवासी सुमित कुछ साल से बरेली में किराये पर रह रहा था और बीसलपुर रोड के निजी अस्पताल में हाउसकीपिंग स्टाफ का सुपरवाइजर था। वहीं, शहर निवासी आदित्य उसका दोस्त था। वह एक महीने पहले तक पीलीभीत रोड के निजी अस्पताल में वार्डब्यॉय था और अब उसी अस्पताल में कैंटीन चला रहा था, जिसमें सुमित काम कर रहा था। इनके तीसरे दोस्त नवाबगंज की गंगवार कॉलोनी निवासी सूरज सिंह यादव भी साथ था, जो इसी अस्पताल में सुपरवाइजर हैं।
तीनों लोग सूरज सिंह की कार से शनिवार को पूर्णागिरी दर्शन के लिए चंपावत गए थे। वहां से वह रविवार रात करीब नौ बजे कार से घर लौट रहे थे। कार पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र में जतीपुर से होकर गुजर रही थी।
बताते हैं कि इस दौरान कार को अज्ञात वाहन सामने से टक्कर मारकर पीलीभीत की ओर चला गया। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस ने कार में फंसे तीनों लोगों को निकाला। सुमित और आदित्य की मौके पर मौत हो गई, जबकि सूरज घायल हो गया। सुमित और आदित्य की मौत की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: यातायात नियम तोड़ने वालों का 584 कैमरों से होगा ई-चालान