वाराणसी : टेबलेट पाकर खिले छात्राओं के चेहरे
वाराणसी, अमृत विचार। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से संबंधित विद्यालय वसंत कन्या महाविद्यालय में आज छात्राओं में टेबलेट का वितरण किया गया। वसंत कन्या महाविद्यालय के 75 छात्राओं को टेबलेट मिलते हैं उनके चेहरे पर मुस्कान आ गया। छात्राएं टेबलेट पाकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे इस दौरान वसंत कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य रचना श्रीवास्तव कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव छात्र अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर अनुपम कुमार नेमा ने छात्राओं में टेबलेट का वितरण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव ने कहा कि वह प्रदेश के युवाओं के प्रवेश के भविष्य का चिंतन करते हुए उन्होंने यह स्कीम लागू की है। इस स्कीम के तहत इस स्मार्टफोन टेबलेट निशुल्क वितरित किया जा रहा है। एक दिन था जब अपना कैंप कंप्यूटर टेबलेट कंप्यूटर और स्मार्टफोन खरीदना उनका सपना हुआ करता था, परंतु यह उनकी पहुंच से बाहर होता था।
आज प्रदेश के एक-एक विद्यार्थी के हाथ में निशुल्क टैबलेट पहुंच रहा है यह बहुत बड़ी बात है यह टैबलेट निश्चित रूप से उनके भविष्य को और मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा। छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर अनुपम कुमार नेमा ने बताया कि आज वसंत कन्या महाविद्यालय में टैबलेट वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। आज 72 छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया। अभी तक काशी हिंदू विश्वविद्यालय और उससे सबंधित से लगभग 2165 टैबलेट बांट चुके हैं।
यह भी पढ़ें : अयोध्या के तापमान पर सर्वे कर रही बेल्जियम की यूनिवर्सिटी