रायबरेली: नहीं दर्ज हुआ लोक संपत्ति चोरी का मामला, एक माह पहले लेखपाल ने दी थी तहरीर, लोगों में आक्रोश

जगतपुर, रायबरेली, अमृत विचार। ग्राम समाज की भूमि पर खड़े पेड़ों को अवैध रूप से चोरी करके काट दिए जाने के मामले में लेखपाल के प्रार्थना पत्र के बावजूद पुलिस ने प्राथमिकी नहीं दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज न होने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लेखपाल पंकज वर्मा ने जगतपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पूरे मती सिंह गांव निवासी एक अधेड़ ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रोसइया भीखम शाह के पीछे ग्राम समाज व तालाब की पटरी से 6 बबूल के पेड़ चोरी से कटवा कर उठा ले गए।
घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना उप जिलाधिकारी को दी। जिसके बाद लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो बबूल के पेडी़ और झलासी पड़ी हुई थी। मोटी लकड़ी उठा ले गए थे। जांच पड़ताल के बाद क्षेत्रीय लेखपाल ने पूरे मती सिंह गांव निवासी एक अधेड़ को कोतवाली में नामजद करते हुए तहरीर दी तथा लोक संपत्ति छति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराए जाने की मांग की।
लेकिन एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अभियोग पंजीकृत नहीं हुआ है। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया उप जिलाधिकारी ने अभियोग पंजीकृत करने से रोका है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: अलग-अलग सड़क हादसे में बालक और दूल्हे के भाई की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम