देशभक्त थे नाथूराम गोडसे, बलिया में बोले त्रिवेन्द्र सिंह रावत

बलिया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या को अलग मुद्दा बताते हुए नाथुराम गोडसे को देश भक्त करार दिया है । रावत ने जिला मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि “जहां तक मैंने गोडसे को जाना व पढ़ा है वह भी एक देशभक्त थे ।लेकिन गांधी जी की जो हत्या हुई उससे हम सहमत नहीं हैं।”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा “केवल नाम के पीछे गांधी लगाने से विचारधारा गांधी नहीं हो जाती है। जनेऊ बाहर लटकाने से उनकी पहचान नहीं बदल सकती है। ये (राहुल गांधी) केवल जब बात करते हैं तो वो गांधी जी के नाम को बेच रहे हैं।”
यह भी पढ़ें:-Sanjeev Jeeva: संजीव जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची का KGMU के ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज, जानें क्या बोली मां....