बरेली सहित नौ जिलों में अंकपत्र संशोधन के लिए लगेंगे शिविर
15 दिन के भीतर छात्रों को अंकपत्र की दूसरी प्रति मुहैया कराने का लक्ष्य
बरेली, अमृत विचार: हाईस्कूल और इंटर के अंकपत्रों में खामियों को लेकर छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है। छात्रों को राहत देने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर बरेली समेत नौ जिलों में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में परीक्षार्थियों के अंकपत्रों में नाम, माता- पिता का नाम, जन्मतिथि आदि त्रुटियों का संशोधन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: झाड़ियों में मिला नवजात शिशु अब पूरी तरह स्वस्थ
त्रुटियों के संशाेधन के बाद छात्रों को महज 15 दिन के भीतर ही उनके अंकपत्र की दूसरी प्रति मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में क्षेत्रीय सचिव की ओर से परिक्षेत्र के सभी जनपदों के डीआईओएस और प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। परिक्षेत्र के सभी जिलों में शिविर के लिए क्षेत्रीय कार्यालय के ही कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
कहां और कब लगेगा शिविर :
जिला- तिथि - स्थान
बरेली - 12 व 13 मई- राजकीय इंटर कॉलेज
मुरादाबाद- 12 व 13 मई- राजकीय इंटर कॉलेज
संभल- 12 व 13 मई- बहजोई इंटर कॉलेज
अमरोहा- 16 व 17 मई- राजकीय इंटर कॉलेज
बिजनौर- 16 व 17 मई- राजकीय इंटर कॉलेज
बदायूं- 16 व 17 मई- राजकीय इंटर कॉलेज
रामपुर- 19 व 20 मई- राजकीय रजा मुर्तजा इंटर कॉलेज
शाहजहांपुर- 19 व 20 मई- राजकीय इंटर कॉलेज
पीलीभीत- 22 व 23 मई- ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज
अंकपत्रों में नाम, जन्मतिथि आदि का संशोधन के परिक्षेत्र के प्रत्येक जिले में शिविर लगेंगे। अंकपत्रों में संशोधन के बाद दूसरी प्रति 15 दिन के भीतर छात्रों को उपलब्ध करा दी जाएगी।- डा. नीरज कुमार पांडेय, क्षेत्रीय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद
ये भी पढ़ें - बरेली: प्लॉट बेचकर रुपये न देने पर महिला को घर से निकाला