अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए चार से पांच और यात्री निवास बनेंगे: मनोज सिन्हा

अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए चार से पांच और यात्री निवास बनेंगे: मनोज सिन्हा

श्रीनगर। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए चार से पांच और यात्री निवास बनाये जा रहे हैं, जबकि चंदनवाड़ी से बालटाल तक की सड़क का काम भी योजनाधीन है।

सिन्हा ने जम्मू में एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा कि बालटाल, नुनवान कैंप में और कश्मीर के लिए अखरोट फैक्टरी के पास एक प्रवेश द्वार बनाये जाएंगे। इससे तीर्थयात्रियों को समायोजित करने और उन्हें सुचारू रूप से सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

उपराज्यपाल ने कहा कि चंदनवाड़ी से बालटाल तक एक सड़क भी पाइपलाइन में है। इस सड़क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) शीघ्र ही पूरी हो जाएगी। इस सड़क के बन जाने से तीर्थयात्रियों को कम समय लगेगा और अधिक भक्तों को अमरनाथ गुफा मंदिर में पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन करने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर मौजूद केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उनका मंत्रालय केन्द्रशासित प्रदेश प्रशासन द्वारा सुझाए गए सभी यात्री निवासों को मंजूरी देगा। उन्होंने कहा, “डीपीआर आने दीजिए, हम इन परियोजनाओं के लिए फास्ट-ट्रैक फंडिंग सुनिश्चित करेंगे।”

यह भी पढ़ें- देश में ‘गांधी बनाम गोडसे’ की वैचारिक लड़ाई, भाजपा को गोडसे से प्रेम: कांग्रेस

ताजा समाचार

आज का राशिफल। 25 दिसंबर, 2024
कानपुर में सेवानिवृत्त चीफ मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट किया: मनी लान्ड्रिंग का लगाया आरोप, NSA की कार्रवाई का दिखाया डर...फिर 40.45 लाख खाते से उड़ाये
25 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म
कानपुर में रात 12 बजते ही चर्च में खुशियों के गीत गाए गए...एक दूसरे को गले लगाकर लोगों ने कहा मैरी Christmas
कानपुर में उपनिरीक्षक की पत्नी से आरोपी बात करने का बनाते दबाव: पति के ड्यूटी जाने के बाद महिला को अकेला पाकर खटखटाते दरवाजा
पीलीभीत: पीटीआर में शिकारियों की दस्तक, सर्च में मिला चीतल का शव