बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि महिला पहलवान न्याय मांग कर रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप हैं और यह ‘चुप्पी’ उनकी नाकामी है।
खड़गे ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार अपनी तथाकथित ‘मज़बूती’ अपने ‘इको सिस्टम’ को झूठ परोस कर ही दिखा पाती है। सच्चाई ये है कि एक महीने से मणिपुर जल रहा है, पर मोदी जी चुप हैं और शाह जी जता रहे हैं कि “सब चंगा सी” ! पदक विजेता, बेटियां महीनों से न्याय मांग रही हैं — पर मोदी जी चुप हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का पूरा ‘इको सिस्टम’ आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बचाव कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘अडाणी मामले में रोज़ाना नए तथ्य सामने आ रहे हैं, पर दिखाया ऐसे जा रहा है कि कुछ हुआ ही नहीं ! हर भारतीय जान गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जी की चुप्पी ही उनकी नाकामी है!’’
ये भी पढ़ें- कर्नाटक: मंत्रिमंडल ने किया सभी पांच गारंटी को लागू करने का फैसला