बरेली: अब महिला अस्पताल के डॉक्टर देंगे बच्चा वार्ड में सेवाएं, सीएमएस ने दी स्वीकृति
जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. करमेंद्र हो गए सेवानिवृत्त
बरेली, अमृत विचार। आखिरकार जिला महिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञों को जिला अस्पताल में सेवाएं देने की अनुमति दे दी गई है। सीएमएस ने सोमवार से डॉक्टर के सेवा देने की बात कही है। ऐसे में अब जिला अस्पताल में बच्चों के इलाज में दिक्कत नहीं होगी।
जिला अस्पताल में तैनात रहे वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. करमेंद्र बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। अकेले बाल रोग विशेषज्ञ होने की वजह से यहां बच्चों के इलाज का संकट गहरा गया था। बच्चों का इलाज प्रभावित न हो इसके लिए जिला अस्पताल की एडीएसआईसी ने जिला महिला अस्पताल प्रबंधन के साथ ही सीएमओ को भी पत्र भेजकर बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग की थी। गुरुवार को जिला महिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से एडीएसआईसी को पत्र भेजकर सहयोग करने की स्वीकृति दे दी है।
कॉल पर मौजूद रहेंगे डॉक्टर
जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में चार बाल रोग विशेषज्ञ वर्तमान में तैनात हैं, लेकिन यहां तीन डॉक्टरों की ही जरूरत हैं। ऐसे में प्रबंधन ने सहयोग करने को स्वीकृति दे दी है। सोमवार को ओपीडी में अपनी सेवाएं देने के साथ ही 24 घंटे एक बाल रोग विशेषज्ञ कॉल पर मौजूद रहेंगे। इस प्रयास से बच्चों का इलाज प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के साथ ही शासन को भी पत्र भेजकर जल्द से जल्द एक बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: युवक का तमंचा लहराने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, तलाश में जुटी पुलिस