हल्द्वानी: भारत और नेपाल साझा करेंगे वन्य अपराधियों का डाटा

हल्द्वानी: भारत और नेपाल साझा करेंगे वन्य अपराधियों का डाटा

इंडो-नेपाल बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन मीटिंग में वन्यजीवों के संरक्षण, दोनों देशों की संयुक्त गश्त समेत कई बिंदुओं पर बनी सहमति 

अंकुर शर्मा, हल्द्वानी, अमृत विचार। भारत और मित्र राष्ट्र नेपाल वन, वन्यजीव संरक्षण और वन्य अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए साझा प्रयास करेंगे। दोनों देशों के वन अधिकारी के बीच वन्य अपराधियों के डाटा के साथ ही महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान प्रदान भी होगा। यह सहमति दोनों देशों के बीच हुई बॉर्डर मीटिंग में बनी है। 

भारत और नेपाल के वन अधिकारियों की इंडो-नेपाल बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन मीटिंग बॉर्डर स्थित लग्गा-बग्गा वन चौकी में हुई। इस मीटिंग में पश्चिम वन वृत्त के वन संरक्षक दीप चंद्र आर्य, उत्तर प्रदेश से पीलीभीत टाइगर रिजर्व के निदेशक नवीन खंडेलवाल, नेपाल के प्रमुख वन संरक्षक किशोरी मेहता शामिल हुए। वन अधिकारियों के अनुसार बॉर्डर पर उत्तराखंड में नंधौर व उत्तर प्रदेश में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल हैं।

वहीं, शारदा नदी पार करते ही नेपाल के शुक्लाफाटा अभ्यारण्य के जंगल शुरू हो जाते हैं। इन जंगलों से बाघ, तेंदुए, हाथी, बारहसिंघा, गैंडा वगैरह वन्यजीव आवाजाही करते हैं। यहां वन्य अपराधी भी सक्रिय हैं। भारत में कई ऐसे मामले पकड़ में आए हैं जहां सीमापार से वन्यजीव अंगों की तस्करी हो रही थी।

इसके बाद यह तय हुआ कि वन्य जीव व वनों के संरक्षण दोनों देश साझा प्रयास करेंगे। दोनों देशों में बॉर्डर पर संयुक्त गश्त, वन्य अपराधियों का डाटा एक दूसरे के साथ साझा करने, हर तिमाही बैठक का प्रयास, सूचनाओं का आदान-प्रदान और एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाने पर सहमति बनी। साथ ही वन्यजीवों की आवाजाही में आ रही बाधाओं को दूर किया जाएगा। 
   

भारत और नेपाल की बॉर्डर मीटिंग हुई थी इसमें उप्र के वन अधिकारी भी शामिल थे। मीटिंग में वन्य अपराधियों का डाटा शेयर करने, संयुक्त गश्त समेत कई बिंदुओं पर सहमति बनी है।
- दीप चंद्र आर्य, वन संरक्षक पश्चिमी वन वृत्त, हल्द्वानी

कॉर्बेट से शुक्लाफाटा नेपाल तक जाते हैं हाथी
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से हाथी टांडा, गौलापार, नंधौर होते हुए शारदा नदी पार कर शुक्लाफाटा नेपाल तक जाते हैं। दोनों देशों को जोड़ने वाला यह हाथियों का सबसे पुराना कॉरिडोर है। हालांकि कई जगह अतिक्रमण होने से यह कॉरिडोर भी बाधित हुआ है।