पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी रहे मौजूद

पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी रहे मौजूद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया। पारंपरिक परिधान में प्रधानमंत्री मोदी द्वार संख्या-एक से संसद परिसर के भीतर आए और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया। प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया।

इसके बाद ‘नादस्वरम्’ की धुनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी सेंगोल को नए संसद भवन लेकर गए और इसे लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष के आसन के दाईं ओर एक विशेष स्थान में स्थापित किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर और जितेंद्र सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।

ये भी पढे़ं- कैबिनेट की अगली बैठक के बाद पांच गांरटी होंगी लागू: सिद्धारमैया

 

 

ताजा समाचार

'मुझे फर्क नहीं पड़ता... 20 लाख मिलें या 20 करोड़', बोले वेंकटेश मोटी धनराशि मिलने का मतलब नहीं कि मुझे हर मैच में रन बनाने होंगे
Etawah में नवविवाहित दंपती ने की खुदकुशी: पत्नी ने लगाई फांसी तो पति ने भी दी जान, दोनों में इस बात पर हुआ था विवाद...
मुरादाबाद में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी
BIMSTEC देश करेंगे UPI का इस्तेमाल, प्रधानमंत्री मोदी ने की पेशकश  
लखीमपुर खीरी: सरकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद धीमी, प्राइवेट आढ़ती किसानों को दे रहे अधिक मूल्य
Farrukhabad: 24 झोपड़ियों में अचानक लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक, दमकल ने पाया काबू