प्रयागराज : एक भारत श्रेष्ठ भारत" के अर्न्तगत युवा संगम का होगा कार्यक्रम, केरल से 45 विद्यार्थियों का एमएनएनआईटी में हुआ स्वागत
अमृत विचार, प्रयागराज । केरल के विविध उच्च शिक्षा संस्थानों जैसे आईआईटी पलक्कड इत्यादि के 45 विद्यार्थियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एमएन एनआईटी इलाहाबाद पहुंचा। इन विद्यार्थियों का यह दौरा भारत सरकार के महत्त्वाकांक्षी सांस्कृतिक व शैक्षिक प्रयास "एक भारत श्रेष्ठ भारत" युवा संगम कार्यक्रम के दूसरे चरण का हिस्सा है। इस यात्रा के लिए केरल की ओर से आईआईटी पलक्कड़ नोडल इंस्टीट्यूट है जबकी एमएन एनआईटी की ओर से नोडल इंस्टीट्यूट है। केरल के विद्यार्थियों की इस यात्रा का समापन 31 मई को होगा। विद्यार्थियों के इस प्रतिनिधिमंडल में 4 शिक्षक भी शामिल हैं।
इस दौरे के माध्यम से दो राज्यों के बीच समृद्ध संस्कृति व परम्पराओं के विनिमय तथा विचारों के आदान प्रदान को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इसके अलावा पर्यटन, परम्पराओं, प्रगति, टेक्नोलॉजी व परस्पर सम्पर्क को बढ़ावा देना भी कार्यसूची में शामिल हैं। निदेशक, डीन और विभागाध्यक्षों के साथ मुलाकात हुई। इसके साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने संस्थान की केन्द्रीय सुविधाओं तथा विभिन्न विभागों का जायजा भी लिया। जिससे आईआईटी पलक्कड़ के छात्रों का एमएनएनआईटी इलाहाबाद के संकाय सदस्यों के साथ एक समन्वय स्थापित हुआ।
ये विद्यार्थी अपनी इस यात्रा में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। इसके अतिरिक्त इलाहाबाद संग्रहालय, त्रिवेनी संगम, औद्योगिक केन्द्र, एनटीपीसी मेजा इफ्को फूलपुर प्लांट का भ्रमण करने के साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर तथा वाराणसी नगर की संस्कृति व परम्पराओं से परिचित होंगे व अन्य स्थानीय महत्त्वपूर्ण धार्मिक व एतिहासिक स्थानों का भ्रमण करेंगे।
संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर एल. के. मिश्रा ने बताया कि युवा संगम का यह आदान-प्रदान कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है ताकि युवाओं को भारत की संस्कृति और रीति-रिवाजों के बारे में बेहतर तरीके से जानने व समझने में मदद मिल सके। "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के तहत युवा संगम भारत सरकार द्वारा लोगों के बीच सम्पर्क को मजबूत करने के लिये एक महत्वपूर्ण पहल है। "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के अर्न्तगत युवा संगम कार्यक्रम, एक राज्य से दूसरे राज्यों के बीच युवाओं के एक्सपोजर टूर को आयोजित करने पर ध्यान केन्द्रित करेगा।
युवा संगम फेस दो कार्यक्रम हेतु संस्थान की ओर से नियुक्त नोडल ऑफिसर इंजीनियर राजेश त्रिपाठी ने बताया की शिक्षा मंत्रालय की मौलिक पहल युवा संगम का युवा विनियम कार्यक्रम "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के अंतर्गत आता है। इसका लक्ष्य है लोगों, विशेषकर विभिन्न राज्यों के युवाओं के बीच जुड़ाव को मजबूत करना तथा उन्हें भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति एवं जीवन मूल्यों से परिचित कराना। यह पहल इस साल फरवरी में हुई थी तथा युवा संगम के प्रथम चरण को बहुत उत्साहपूर्ण सहभागिता मिली थी जिसमें 1200 युवाओं ने भाग लिया था और पहला दल पूर्वोत्तर भारत की यात्रा पर गया था।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : स्कूली बच्चों के शोषण पर योगी सरकार सख्त, जारी की गाइडलाइंस