सागर: मालवाहक वाहन पलटने से तीन महिलाओं की मौत, 21 घायल
On
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में मालवाहक वाहन पलटने से उसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 21 घायल हो गये, इनमें से छह लोग गंभीर है। पुलिस सूत्रों के खुरई थाना अंतर्गत मालवाहक वाहन पलटने से उसमें सवार खुरई निवासी संध्या अहिरवार, लाड़ली अहिरवार और पान बाई की मौत हो गयी। बीना क्षेत्र की महिलाएं लगभग प्रतिदिन जरूवाखेड़ा के जंगल लोडिंग वाहन में सवार होकर तेंदूपत्ता तोडऩे जाती हैं।
मालवाहक वाहन खुरई क्षेत्र के नरेन नदी के पास पलट गया। वाहन में ड्राईवर के अलावा 24 महिलाएं सवार थीं। एसडीएम मनोज चौरसिया के अनुसार गंभीर रूप से घायल सात महिलाओं को जिला अस्पताल रैफर किया गया। कुछ महिलाओं को 108 एंबुलेंस से बीएमसी के लिए रिफर किया।
ये भी पढ़ें - मनीष सिसोदिया ने की PM को पत्र लिखकर पहलवान बेटियों के लिए न्याय की मांग