बरेली: कल्लू डॉन की पत्नी इमराना को उपजिलाधिकारी ने दिलाई शपथ, चुनाव में जीत की ये रही बड़ी वजह
इमराना ने नगर पंचायत के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी जयंती चौहान को हराकर जीत हासिल की, जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रीति अग्रवाल तीसरे नंबर पर रहीं।
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। नगर पंचायत के अध्यक्ष के रूप में कल्लू उर्फ मोहम्मद शाहिद की पत्नी इमराना ने आज शपथ ली। इमराना को शपथ मीरगंज एसडीएम उदित पवार ने दिलाई। इमराना ने नगर पंचायत के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी जयंती चौहान को हराकर जीत हासिल की, जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रीति अग्रवाल तीसरे नंबर पर रहीं।। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए।
इमराना की जीत की यह रही वजह
इमराना के पति कल्लू को पुलिस ने चुनाव से तीन दिन पहले उठा लिया था। जिस वजह से इमराना को चुनाव में जनता की हमदर्दी मिली थी । जनता ने इमराना के पक्ष में जमकर मतदान किया और इमराना ने चुनावी मुकाबले में जीत हासिल की।
उप जिलाधिकारी ने नगर अध्यक्ष एवं सभासदों को दिलाई शपथ
फतेहगंज पश्चिमी।। जिलाधिकारी मीरगंज ने नगर अध्यक्ष एवं 15 वार्ड सभासदों को शपथ दिलाई। नगर पंचायत फतेहगंज (प०) में इमराना बेगम एवं वार्ड नं0-1 नौगवॉ के सदस्य कृपाल सिंह, 02. साहूकारा के सदस्या कुमारी गीता, 03. माली के सदस्य सतीश चन्द्र, 04. ठाकुरद्वारा से धर्मेन्द्र सिंह, 05. अंसारी दक्षिणी से तस्लीम, 06 भिटौरा से अवोध कुमार सिंह, 07. अंसारी उत्तरी से नसरीन, 08 अहमदनगर से प्रदीप गुप्ता,
09. अंसारी पश्चिमी से मोइनउद्दीन, 10. रबर फैक्ट्री से वसीम अहमद, 11. नई बस्ती से शवीना वी, 12 लोधीनगर से सोनतारा, 13. सराय शराफत हुसैन, 14 अंसारी पूर्वी से नसरीन व 15 भोलेनगर से वसीर अहमद को उप जिलाधिकारी मीरगंज द्वारा शुक्रवार को अपरान्ह 2 बजे कार्यालय नगर पंचायत के सभागार में शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम कस्बे के गणमान्य लोग एवं नगर पंचायत चेयरमैन के समर्थक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: कोटेदार की मनमानी...ग्रामीणों का डकार गया राशन, दिव्याग के कोटा पर भी किया हाथ साफ