बरेली: कोटेदार की मनमानी...ग्रामीणों का डकार गया राशन, दिव्याग के कोटा पर भी कर दिया हाथ साफ
बरेली, अमृत विचार। सदर तहसील के ब्लाक क्यारा के गांव धनेटी में रहने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि वहां का कोटेदार उनका अंगुठा लगवाकर राशन को बांटने के बदले उसे बेच देता है। इस मामले में आज भारी संख्या में एकत्र होकर ग्रामीण जिलाधिकारी से मिले और कोटेदार की शिकायत की।
इस दौरान गांव के ही दिव्याग धनश्याम ने बताया कि उनके गांव का कोटेदार उन लोगों को राशन देने में आनाकानी करता है। छह महीने से लोग परेशान हैं। वह अपनी मर्जी से लोगों को राशन देता है। यहां तक की गांव के लोगों के अंगूठे लगा लेने के बाद गल्ले को किसी को बेच देता है। छह महीने से लोग परेशान हैं। इस महीने तो उसने गांव के एक भी व्यक्ति को राशन नहीं बांटा। जिस कारण वह लोग कोटेदार से परेशान होकर जिलाधिकारी के पास आए पहुंचे। कोटेदार के पास करीब 122 क्विंटल राशन आया, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। शिकायत करने वालों में तोताराम, बब्लू, विकास, सुनील आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: कच्चे मार्ग से किसान हुए परेशान, कमिश्नर से मिलकर पक्का कराने की रखी मांग