शिवराज आज जाएंगे दिल्ली दौरे पर, नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल
By Vishal Singh
On
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात दिल्ली जायेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वे नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार वे कल प्रात: दिल्ली में नीति आयोग द्वारा आयोजित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की गवर्निंग काउंसिल बैठक में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री चौहान 28 मई रविवार को प्रातः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे नीति आयोग द्वारा आयोजित सीएम काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे और देर शाम भोपाल वापस आयेंगे।
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के मंत्री से जुड़े परिसरों में आयकर विभाग के छापे