बस्ती : जनपद पुलिस स्थापना बोर्ड ने गुरुवार को चार थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों का किया तबादला
अमृत विचार, बस्ती । पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी एवं जनपद पुलिस स्थापना बोर्ड ने गुरुवार को चार थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है। इनमें दो निरीक्षक को गैर जनपद स्थानान्तरण होने के कारण पुलिस लाइन में भेजा गया है।
स्थानांतरण में पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र चौधरी को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा बनाया गया है। इंस्पेक्टर विनय कुमार पाठक प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया से प्रभारी निरीक्षक हर्रैया बनाया गया है। इंस्पेक्टर शैलेष सिंह को प्रभारी निरीक्षक हर्रैया से प्रभारी निरीक्षक सोनहा बनाया गया है। उपनिरीक्षक इंद्र भूषण सिंह को पुलिस लाइन से दुबौलिया का थानाध्यक्ष बनाया गया है। निरीक्षक रविंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक सोनहा से और अरविंद कुमार शाही को प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा से पुलिस लाइन भेजा गया है। इन दोनों को पुलिस लाइन इसलिए भेजा गया है, क्योंकि इनका स्थानांतरण सिद्धार्थनगर जनपद के लिए हो गया है।
ये भी पढ़ें - बस्ती : योग से बच्चों ने सीखा स्वस्थ जीवनशैली का गुण