Haldwani News : बिजली कटौती नहीं हुई बंद तो होगी तालाबंदी, व्यापारियों की बिजली विभाग को दो टूक
2.jpg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने महानगर में आए दिन हो रही अघोषित बिजली कटौती पर कड़ा रोष प्रकट किया है। उन्होंने जल्द कटौती बंद न करने पर विभाग में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।
संगठन के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली से उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश न होकर बिजली कटौती प्रदेश हो गया है।
रोजमर्रा की कटौती से व्यापारियों और जनता दोनों प्रभावित हो रहे हैं। कारोबार चौपट स्थिति में आ गया है। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि अगर बिजली विभाग ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो व्यापार मंडल बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन और प्रर्दशन को बाध्य होगा। वह विभाग में तालाबंदी करने को मजबूर होंगे।
आक्रोश प्रकट करने वालो में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा, प्रदेश महामंत्री शकील अहमद सिद्दीकी, राजेंद्र फर्सवान, पूरन साह, देवेश अग्रवाल, मनोज जोशी, परबजोत चंडोक, पीयूष गोयल, राजेंद्र मुन्ना, आसिफ सिद्दीकी, संजय वर्मा आदि थे।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News : प्रबंधन के खिलाफ श्रमिकों का कंपनी गेट पर प्रदर्शन, नोटिस देकर परेशान करने का लगाया आरोप