लखनऊ : यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा की तैयारी शुरू, जारी है आवेदन प्रक्रिया, जानें अंतिम तिथि..

अमृत विचार, लखनऊ । यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेन्ट, कम्पार्टमेन्ट और इंटरमीडिएट में कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए अर्ह परीक्षार्थियों का ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसी बीच बोर्ड ने परीक्षा के लिए अपनी भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 जून निर्धारित है। ऐसे में बोर्ड की ओर से सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिशा निर्देश दिए गये हैं कि वह परीक्षा के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर लें।
सचिव परिषद दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर परीक्षार्थियों को नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। अधिकारियों ने बताया कि अभी आवेदन प्रक्रिया जारी है इस स्थिति में फाइनल परीक्षार्थियों की संख्या बाद में जारी की जायेगी। बोर्ड की ओर से जल्द ही परीक्षा की तिथि जारी की जायेगी।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : जिलााधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक हुई संपन्न