Bareilly: 10वीं में 98 और 12 वीं में 99 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
सीआईएससीई ने जारी किया आईसीएसई 10 वीं और आईएससी 12 वीं का परीक्षाफल
बरेली, अमृत विचार। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने रविवार शाम 3 बजे आईसीएसई 10 वीं और आईएससी 12 वीं का परीक्षाफल घोषित किया। मंडल में 11 स्कूलों के 901 विद्यार्थी 12 वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 10 वीं में 12 स्कूलों के 1048 छात्रों ने परीक्षा दी थी। 10 वीं में 98 और 12 वीं में 99 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हालांकि, पिछली साल 10 वीं का परीक्षाफल 99 फीसदी रहा था। इस बार एक फीसदी कम रहा है।
रविवार को परीक्षाफल जानने के लिए हार्टमन कॉलेज पहुंचे छात्र, अभिभावक और शिक्षक उत्साहित नजर आए। छात्रों ने शिक्षकों से आशीर्वाद लिया और दोस्तों को बधाई दी। छात्र-छात्राओं की सफलता से खुश अभिभावकों भी कई बार भावुक हो गए।
स्कूल प्रबंधन ने बच्चों का मुंह मीठा कराया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सेंट मारिया गोरेटी स्कूल में भी छात्राएं उत्साह थीं। एक दूसरे को बधाई दे रही थीं। इस दौरान शिक्षक और अभिभावक खुश थे। जिनके कम अंक आए थे, उन्होंने मेहनत कर आगे कक्षा में अच्छे अंक लाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें- कर्मचारियों की मेहनत, अधिकारियों का समर्पण और जनसहयोग का नतीजा है शांतिपूर्ण चुनाव- डीएम