तमिलनाडु: जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत

तमिलनाडु: जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत

विल्लुपुरम (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के विल्लुपुरम में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बताया कि घटना के संबंध में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - हरियाणा: डबवाली में किसानों पर लाठीचार्ज, मुख्यमंत्री को दिखाए काले झंडे

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांचों लोगों को शनिवार देर रात एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें से तीन की मौत हो गई थी। महिला सहित दो अन्य लोगों की रविवार को मौत हो गई। घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना विल्लुपुरम के निकट मरकानम के एक्कियारकुप्पम में शनिवार रात हुई।

स्टालिन ने जहरीली शराब और नशीले पदार्थों के खतरे से निपटने के अपनी सरकार के संकल्प को रेखांकित करते हुए कहा कि दो निरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों को इस घटना के सिलसिले में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की भी घोषणा की।

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एवं नेता प्रतिपक्ष के. पलानीस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले दस साल के शासन (2011 से 2021 तक) में अवैध शराब के लिए कोई जगह नहीं थी और उन्होंने इस घटना के लिए सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की ‘‘अक्षमता’’ को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कम से कम अब तो अवैध शराब के खिलाफ कदम उठाए जाने चाहिए।’’ पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक डॉ. एस. रामदास ने जहरीली शराब की बिक्री को लेकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।

ये भी पढ़ें - सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में हुई लूट की हो उच्च स्तरीय जांच : दीपक प्रकाश

ताजा समाचार

18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी के अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन
18 अप्रैल का इतिहास : आज ही के दिन देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस मनाया जाता है |
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, तिलक-हार्दिक ने पारी संभाली
Ambedkar Nagar murder: कनपटी पर पिस्टल सटा BSc छात्रा की गोली मारकर हत्या, बाइक से पीछा कर रहे थे हत्यारे
पुलिस के ‘बाज’ रखेंगे अपराधियों पर नजर, तैयार करेंगे डोजियर : पुलिस कमिश्नर ने 51 ईगल मोबाइल का किया गठन