अयोध्या: फर्जी मतदान की अफवाह उड़ाने पर बसपा प्रत्याशी के पिता पर केस

बीकापुर, अयोध्या/अमृत विचार। नगर पंचायत चुनाव के दिन फर्जी मतदान होने की अफवाह फैलाने के आरोप में नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के बसपा उम्मीदवार लालमणि निषाद के पिता के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है।
उपनिरीक्षक ईश नारायण मिश्र ने शुक्रवार को बताया मतदान के दिन नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए उनकी तैनाती मतदान केंद्र नासिरपुर मुसी पर लगी हुई थी।
इसी दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के नासिरपुर मुसी के रहने वाले वेद प्रकाश जो बसपा प्रत्याशी के पिता हैं गुरुवार 4:45 बजे मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर दायरे में आकर फर्जी मतदान करने की शिकायत करने लगे। इसके ठीक पूर्व फर्जी मतदान पड़ने की लगातार अफवाह उड़ा रहा था।
सतर्कता से तथ्य को तस्दीक किया गया तो कोई फर्जी वोट नहीं पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि वेद प्रकाश द्वारा फर्जी मतदान की सूचना पूर्णतया अफवाह थी और बार-बार अफवाह फैला कर लोक सेवक को झूठी सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि वेद प्रकाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: नदी में स्नान को गया युवक डूबा, तलाश में जुटे गोताखोर