बरेली: बहेड़ी में चुनाव कर्मी की वजह से 30 मिनट तक मतदान रहा बाधित

बरेली, अमृत विचार : प्रशिक्षण के बावजूद चुनाव में लगे कार्मिकों की लापरवाही के चलते मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बहेड़ी में बुधवार को ब्लॉक कार्यालय में बने बूथ संख्या 42 में करीब 30 मिनट तक मतदान बाधित रहा। एक मतदान कर्मी ने मतपत्र काटने के लिए आधे घंटे तक स्केल ढूंढते रहे। नतीजतन भीषण गर्मी में मतदाता परेशान होते रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: बुजुर्गों में दिखा मतदान का जबर्दस्त जोश, चलने में असमर्थ होने के बावजूद पहुंचे वोट डालने
मतदाताओं ने हल्ला करना शुरू किया तो उच्चाधिकारियों ने पहुंचकर कर्मी को फटकार लगाते हुए मतदान सुचारू कराया। नगर के सभी 62 बूथों पर वोटिंग बहुत धीमी होने की भी सूचना मिली। मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर 3 बजे तक 43.73 प्रतिशत रहा।
80 साल के रहीस ने निभाई जिम्मेदारी: मोहल्ला शेरनगर के 80 वर्षीय रहीस अहमद ने जिम्मेदार नागरिक की भूमिका को बखूबी निभाते हुए सुबह 10 बजे अपना वोट दिया। राजकीय कन्या इंटर कालेज पर बने बूथ पर वो पूरे उत्साह के साथ पहुंचे।
ये भी पढ़ें - बरेली: अव्यवस्थाओं से वोटर दिखे परेशान, प्रशासन के इंतजामों की खुली पोल