हल्द्वानी: सीएम साहब … विधायकों के फोन नहीं उठाते हैं अफसर

हल्द्वानी: सीएम साहब … विधायकों के फोन नहीं उठाते हैं अफसर

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की 7 विधानसभा सीटों की समीक्षा की। उन्होंने सरकारी अफसरों व जनप्रतिनिधियों को समन्वय बनाकर योजनाओं को धरातल पर उतारने को कहा ताकि जनता को इसका लाभ हो। सीएम ने दोनों जिलों के जिला अधिकारियों को आपदा से पूर्व लंपी वायरस महामारी की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय करने को कहा।

वर्चुअली हुई समीक्षा बैठक में केंद्रीय रक्षाराज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जिन जिलों में सर्किट हाउस नहीं है, वहां सर्किट हाउस का प्रस्ताव बनाना चाहिए। हल्द्वानी के आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर के पद स्वीकृत नहीं होने से 50 बेड का अस्पताल का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में भी डॉक्टर्स के पद स्वीकृत नहीं है। उन्होंने सीएम से पदों को सृजित करने की मांग की। साथ ही हल्द्वानी के आयुर्वेदिक अस्पताल को केरल की तर्ज पर चलाने को कहा। गौलापार अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की हालात में सुधार और तीर्थपुर भोगपुर के स्कूल के उच्चीकरण की मांग की।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आपदा से सुरक्षा के मद्देनजर रिवर ट्रेनिंग समय से कराए जाने की मांग की। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने काठगोदाम- हैड़ाखान-सिंगटाली मोटरमार्ग का सुचारू करने की मांग की। इस पर सीएम धामी ने वन, लोनिवि को मिशन मोड में काम करने को कहा।

इस मौके पर 3 से 5 किलोमीटर पर वैकल्पिक व्यवस्था की सैद्धान्तिक व प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गई। सीएम ने2 किलोमीटर का समरेखन बदल कर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए ताकि 200 गांवों और चंपावत को जोड़ने वाली सड़क को फिर से सड़क से जोड़ा जा सके।

नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने लंबित वन मुद्दों को तेजी से निस्तारित करने को कहा और अधिकारियों के फोन नहीं उठाने की शिकायत की। साथ ही बेतालघाट में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर किए गए डामरीकरण की शिकायत की।

ताजा समाचार

झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या
बहराइच: नोएडा से मजदूरी कर घर आ रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
बंगाल में दर्दनाक हादसा: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
एक्शन में योगी सरकार: अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ आज से UP में चलेगा अभियान, जानें वजह