बरेली: उद्यमी से बेटे की जान बख्शने को मांगी पांच लाख की रंगदारी

कॉलर ने खुद को शूटर बताते हुए बेटे की हत्या की दी धमकी, 10 लाख रुपये की सुपारी मिलने की बात कही, परसाखेड़ा की कृष्णा पैकेजिंग फैक्ट्री के मालिक हैं विमल रेवाड़ी, सीबीगंज थाने में दर्ज कराई एफआईआर

बरेली: उद्यमी से बेटे की जान बख्शने को मांगी पांच लाख की रंगदारी

बरेली, अमृत विचार : परसाखेड़ा औद्योगिक आस्थान की कृष्णा पैकेजिंग फैक्ट्री के मालिक विमल रेवाड़ी से उनके बेटे की जान बख्शने के लिए फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। फोन करने वाले खुद को शूटर बताते हुए उद्यमी से कहा कि उसके बेटे की 10 लाख में सुपारी मिली है, यदि पांच लाख रुपये दे दोगे तो वह एडवांस रकम लौटा देगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: ईवीएम में दब रहा सिर्फ कमल का बटन!, हंगामें के बाद मशीन को बदलवाया... सपाइयों ने लगाया आरोप

धमकी मिलने से उद्यमी और परिवार के लोग बेहद डरे हैं। सीबीगंज थाना पुलिस ने शिकायत के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी तलाश में जुट गई है। आवास विकास कॉलोनी निवासी विमल रेवाड़ी ने बताया कि 9 मई की दोपहर 2:46 बजे उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को शूटर बताते हुए कहा कि तुम्हारे बेटे को जान से मारने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई है।

इसके लिए वह दो दिन से उनकी फैक्ट्री की रेकी कर रहा है। कहा कि यदि पांच लाख रुपये दे दोगे तो वह जान बख्श देगा। इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कंबोज ने बताया कि उद्यमी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: जहरीली गैस से एक युवक की मौत, दो बेहोश