खटीमा: पूर्व सैनिकों व आश्रितों की पेंशन संबंधी समस्याओं का हुआ निराकरण

खटीमा: पूर्व सैनिकों व आश्रितों की पेंशन संबंधी समस्याओं का हुआ निराकरण

खटीमा, अमृत विचार। पूर्व सैनिक संगठन की पहल पर सैनिक विश्राम गृह में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऊधमसिंह नगर की टीम ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन आरएस धपोला के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना। साथ ही टीम ने पूर्व सैनिकों की पूर्व सैनिक, आश्रितों की पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया।
 

बुधवार को आयोजित कैंप में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन धपोला के साथ पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी, सचिव सूबेदार होशियार सिंह बोरा, नायब सूबेदार मनमोहन सिंह ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना। पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन धामी ने बताया कि कैंप में पेंशन, आश्रितों की पेंशन एजीआई व अन्य समस्याओं का निराकरण करवाया गया।

टीम ने केंद्र व राज्य सरकार से पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं का जानकारी दी और उनका लाभ उठाने पर जोर दिया। इस दौरान सूबेदार बलवीर सिंह, हवलदार कुशल सिंह, देव सिंह, त्रिलोक सिंह, सूबेदार बलवंत सिंह, नायक दयानंद, प्रेम चंद, प्रेमा देवी, खीमा देवी, सूबेदार पूरन सिह, होशियार सिंह, सुरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, पंचम सिंह, महेंद्र सिंह, सूबेदार आनंद सिंह, शमशेर सिंह समेत अनेक पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

ताजा समाचार