बरेली: जमीन की खातिर अपनों ने ही दे दिया दगा, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार
बरेली, अमृत विचार। दो अलग-अलग मामलों में जमीन कब्जाने की खातिर अपने ही लोगों ने दगा देकर जमीन को अपने नाम करा लिया। जब पीड़ितों को इसकी जानकारी हुई तो उन लोगों ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना भूता के ग्राम खाईखेड़ा निवासी जगदीश ने बताया कि उस की मां की उम्र 96 वर्ष हैं और वह बीमार रहती है। साल 2021 में जगदीश के भाई और भाभी मां को इलाज कराने के बहाने पीलीभीत ले गए। वहां पहुंचते ही जगदीश के भाई और भाभी ने मां का अधारकार्ड व अन्य कागज ले लिए। 11 जनवरी 2021 को उस के भाई और भाभी ने धोखाधड़ी से दानपत्र बनवा लिया और उस की भाभी के नाम रजिस्ट्री करवा ली।
जगदीश की मां को इस बात का पता नही था, लेकिन जब जगदीश को इस बात का पता चला और उसने भाई और भाभी से मां के कागजों के बारे में पूछा तो उन लोगों ने कहा कि हम ने मां की उम्र का फायदा उठाया है। हम कोई आधार कार्ड, कागज तुम्हें वापस नही देंगे और ना ही जमीद देंगे। जगदीश ने बताया कि वह रिपोर्ट लिखवाने थाने गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। जिस के बाद मंगलवार को उस ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं दुसरा मामला थाना भोजीपुरा का है। थाना भोजीपुरा निवासी एक विकलांग व्यक्ति ने चचेरे भाई पर फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम कराने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। मंगलवार को व्यक्ति ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। थाना भोजीपुरा के ग्राम रमियापुर निवासी वीरपाल ने बताया कि वह विकलांग व अनपड़ है।
बताया कि 1 मई को उसके बेटे का विवाह था। 4 अप्रैल को वीरपाल का चचेरा भाई शादी की दावत बांटने के लिए ले गया और उसे बिना कुछ बताए कागज पर उस के अंगुठा लेने लगा। जब वीरपाल ने इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह जमीन खरीद रहा है उसके लिए उसे वीरपाल की गवाही चाहिए और वीरपाल ने उन पर अंगुठा लगा दिया। 10 से 12 दिनों के बाद चचेरे भाई ने बताया कि मैंने तेरी जमीन का बैनामा करवा लिया है और जमीन खाली कर दो। जब वीरपाल ने इसका विरोध किया तो चचेरे भाई ने गाली गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया। मंगलवार को वीरपाल ने अभियुक्त पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।