Unnao Nikay Chunav 2023 : Hello! सर इस बूथ में बवाल हो गया, और फौरन पहुंचे अधिकारी, फिर हुआ ये सब
उन्नाव में मतदान के दौरान एजेंटों में बवाल की सूचना पर दौड़े अधिकारी।
.jpg)
उन्नाव में मतदान के दौरान एजेंटों में बवाल की सूचना पर दौड़े अधिकारी। मामले की जानकारी सीओ सिटी और एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे।
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में मतदान के दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र एक पोलिंग बूथ पर फर्जी वोट डलवाने को लेकर प्रत्याशियों के एजेंटों में कहा सुनी हो गयी। मामले की जानकारी सीओ सिटी और एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे। विवाद कर रहे एक महिला और पुरूष एजेंट को समझाने का प्रयास किया गया जब वे शांत नहीं हुए तो दोनों को कोतवाली भेज दिया गया। जहां पुनः तकरार न करने सशर्त वायदे पर दोनों को घर भेज दिया गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पूरन नगर मोहल्ला में वार्ड संख्या पांच के हंस वाहिनी विद्या मंदिर बने पोलिंग बूथ पर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया रहा। यहां प्रत्याशियों के एक महिला और एक पुरूष एजेंट में वोटरों को मतदाता पर्ची देने को लेकर तू तू मैं मैं होने लगी। मौके पर मौजूद सिविल लाइन चौकी प्रभारी जेपी यादव ने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।
विवाद की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर नूपुर गोयल व सीओ सिटी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने भी उन्हें समझाने का प्रयास किया बावजूद इसके दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए हंगामा करते रहे। जिस पर सीओ ने दोनों को कोतवाली भिजवा दिया। कोतवाली पहुंचने पर कार्रवाई के भय से दोनों को अपनी गलती का अहसास हुआ।
जिस पर दोनों पुनः झगड़ा करने पर सशर्त छोड़ा गया। साथ ही उन्हें चुपचाप अपने घर जाने की हिदायत दी गयी। इससे पूर्व इसी बूथ पर एक बुजुर्ग को फर्जी मतदाता बताते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें उसे एक ग्राम पंचायत का निवासी होना बताया गया। हलांकि सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया।