हल्द्वानी: फौजी का हो गया था ट्रांसफर, बुधवार को उसे पहुंचना था बरेली लेकिन.....
1.jpeg)
हल्द्वानी,अमृत विचार। एमसीओ काठगोदाम में तैनात एक सैनिक बिल्डिंग के पीछे संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में जहर की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
कोटा नाचनी पिथौरागढ़ निवासी गोविंद सिंह रावत (26) पुत्र भीम सिंह रावत कुमाऊं रेजीमेंट में फौजी थे। उनकी तैनाती सेना के काठगोदाम स्थित मूवमेंट कंट्रोल ऑफिस (एमसीओ) में थी। यहां से भी उनका ट्रांसफर हो चुका था और बुधवार को उन्हें यूपी के बरेली में ड्यूटी ज्वाइन करनी थी।
काठगोदाम पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह गोविंद ने नाश्ता करने के बाद अपना सामान पैक करने चला गया था। कुछ देर गोविंद के एक साथी ने उन्हें फोन किया, लेकिन काफी देर तक फोन नहीं उठा। कुछ देर बाद गोविंद ने कॉल रिसीव की और खुद को गंभीर हालत में बताकर एमसीओ बिल्डिंग के पीछे आने के लिए कहा। गोविंद जमीन पर पड़ा था। पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आई है।