एआर रहमान के गाने मैय्या-मैय्या पर Sanya Malhotra ने लगाए ठुमके, बोलीं- Happy World Dance Day

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा एक पैशनेट डांसर हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। वर्ल्ड डांस डे के मौके पर उन्होंने डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सान्या ए.आर. रहमान के गाने मैय्या मैय्या पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CrnCploIOyO/
सान्या ने हैप्पी वर्ल्ड डांस डे लिखकर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर फैंस सान्या के डांस मूव्स की खूब तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- शकीरा पार्ट 2! वहीं एक यूजर ने कमेंट किया- ये दंगल गर्ल की सीक्वल गर्ल है! वहीं एक्टर श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने भी सान्या के डांस की तारीफ करते हुए लिखा- बहुत ही बढ़िया! एक्ट्रेस अमृता पुरी ने भी सान्या की तारीफ की और लिखा- मुझे भी तुम्हारी तरह ऐसी डांस स्किल्स चाहिए।
ये भी पढ़ें : Video : फिल्म Adipurush का 'राम सिया राम' गाने का ऑडियो टीजर रिलीज, जानकी बनीं कृति की आंखों से छलके आंसू